
'कहलूर-बिलासपुर' में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर का ऐतिहासिक, भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक परिदृश्य बारह अध्यायों में प्रस्तुत किया गया है। प्रमाणिक ग्रन्थों एवं ठोस सामग्री के आधार पर यह पाया गया कि कहलूर-बिलासपुर रियासत पर 45 चन्देल वंशीय राजाओं ने शासन किया। स्वतंत्रता के पश्चात यह क्षेत्र भारतीय संघ का 'ग' श्रेणी राज्य बना और फिर इसे हिमाचल प्रदेश का जिला बनाया गया। भाखड़ा बाँध, कन्दरौर पुल, देवली मतस्य केन्द्र, विक्टोरिया क्रॉस भण्डारी राम, परमवीर चक्र संजय कुमार ने इसे गौरवान्वित किया है। बिलासपुर का बारह परगनों में विभाजन एक शताब्दी से अधिक पुराना है।
पुस्तक की रचना सरल भाषा में की गई है ताकि पाठकगण विषय को आसानी से समझ सकें। इसके अध्ययन से छात्रों को कहलूर-बिलासपुर के इतिहास एवं संस्कृति की अधिक जानकारी उपलब्ध होगी और उनमें भारतीय संस्कृति के प्रति निष्ठा की भावना बढ़ेगी।
लेखक- डॉ॰ आर॰ के॰ शुक्ला, प्राध्यापक (गणित), स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज, घुमारवीं, बिलासपुर
पुस्तक का मुद्रित मूल्य- रु 360
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पुस्तकप्रेमियों का कहना है कि :
At Delhi where we can purchase this book. Or its publisher name in Delhi.
Thanks
Sands Casino | SALT CASINO
Our goal is to provide a 샌즈카지노 superior gaming experience in the 인카지노 Las Vegas Strip. Discover our 온카지노 full review of our new & improved casino! We offer more than 1,000 slot
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)