समीक्षा: कुलवंत सिंह
काव्य संग्रह: कलम और खयाल
रचनाकार: सी आर राजश्री
प्रकाशक: सोनम प्रकाशन, कटक
मूल्य: रू 100/-
विमोचन की रिपोर्ट
अपने पिताश्री को समर्पित सुश्री सी आर राजश्री के इस प्रथम काव्य संग्रह ’कलम और खयाल’ में ४५ कविताओं के खयालों को संजोकर कलमबद्ध किया गया है। इस काव्यसंग्रह की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह एक दक्षिण भारतीय कवयित्री का हिंदी में काव्य संग्रह है; जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जानी चाहिए। इस काव्य संग्रह के विमोचन का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। कोयंबतूर में डा. जी आर डी कालेज में हिंदी की प्राध्यापिका के रूप में विद्यार्थियों में ही नहीं अपितु सभी स्टाफ और सहकर्मियों में अति लोकप्रिय राजश्री की कविताओं के संग्रह में कई नायाब बातें हैं।
आइये बात करते हैं ’कलम और खयाल’ में अंतर्निहित कुछ भावों की। इनके अंदर कविता की भावना जन्म लेती है, जब वह बहुत छोटी थीं; माखन लाल चतुर्वेदी की कविता ’पुष्प की अभिलाषा’ पढ़कर। पुष्प की अभिलाषा क्या है? वह किसी के शीश के मुकुट में नहीं जड़ना चाहता, वह किसी के हार में भी नहीं गुंधना चाहता, उसकी बस यही एक अभिलाषा है कि हे माली ! जिस पथ पर अपनी मातृभूमि के लिए लड़ने को वीर जा रहे हों, उस राह पर मुझे डाल देना। उनके चरणों की धूल पाकर ही मैं धन्य हो जाऊंगा।
कविताएं या यूं कहिये कि साहित्य संवेदनाएं जगाता है। हमें आदमी से इनसान बनात है। ज्ञान-विज्ञान बहुत पा लिया, सुख-सुविधाएं भी बहुत पा लीं, लेकिन अगर साहित्य न हो तो हम जानवर से इंसान कैसे बनेंगे! यह साहित्य ही है जो हमारे अंदर संवेदनाएं भरता है। किसी मनोवैज्ञानिक ने सच ही कहा है कि हर मनुष्य को प्रतिदिन १० मिनट साहित्य वाचन अवश्य करना चाहिए ताकि उसके अंदर की संवेदनाएं जिंदा रहें।
कलम और खयाल में प्राय: सभी विषयों पर कवियित्री ने अपने खयाल कलमबद्ध किये हैं- चाहे वह गांव हो, रेलगाड़ी हो, पिता हो, भाई हो, बहन हो, दीवाली हो, विद्यार्थी हो, महिला हो, आसमान, हिंदी, भ्रष्टाचार, नई सुबह, नया वर्ष हो; गांधी, इदिरागांधी, रामायण, भारत, कारगिल हो। अनेकानेक विषय पर उनके विचार पढ़ने को मिलते हैं। उनकी कुछ कविताओं की पंक्तियां उद्धृत करना चाहूंगा।
धर्म कविता में-
’सारे धर्मों का एक ही सार,
अहिंसा, परोपकार, आपस में प्यार
दुलहन के बारे में देखिये उनके विचार-
”उमंग भरी आशा लिये,
प्यार का भंडार लिये,
पति का घर स्वर्ग बनाने’
जिंदगी पर उनके शब्द-
’जीने का नाम है जिंदगी,
आगे बढ़ने का नाम है जिंदगी,
कभी न रुकने का नाम है जिंदगी’
कारगिल के युद्ध ने उन्हें कितना विचलित किया-
’घबराओ मत सिपाहियों, वतन तुम्हारे साथ है,
जीत कर लौट आना, तुम्हारा बेसब्री से इंतजार है’
शादी पर उनके भारतीय विचारों की परिपक्वता देखिये-
’दो अनजान दिलों का मिलन,
दो आत्माओं का संगम,
दो परिवारों का सस्नेह मिलाप,
सुख-दुख सहेंगे संग संग,
जब तक सांस है तन पर’
हिंदी भाषा-राजभाषा पर भी उन्होंने अपने स्वाभाविक उद्गार व्यक्त किये हैं और हिंदी को पूरे भारतवर्ष की राजभाषा के रुप में देखना चाहती हैं । भोर से लेकर रात तक आसमान के विभिन्न सलोने रूप देखकर कवयित्री को प्रेरणा मिलती है- काव्य सृजन की।
विद्यार्थियों के लिए कितना सुंदर संदेश है-
’हर मुमकिन ख्वाब को हकीकत में बदलना है,
तुम्हें देश को बुलंदी तक ले कर जाना है’
भारत की एकता पर उन्हें गर्व है। प्यार बिना जिंदगी अधूरी है-
’जिंदगी तुम्हारे बिन पिया है अधूरी,
लौट आओ तुम, मिटा दो यह दूरी’
जहां अशिक्षा है, अज्ञानता है, कई जगह आज भी बेटी को बोझ समझा जाता है। और इससे कवयित्री के दिल को ठेस पहुँचती है, -
’पता नही क्यों बेटी को बोझ समझा जाता है,
प्यार देने की जगह उसे दुत्कारा जाता है,
जन्मते ही गला उसका घोंटा जाता है,
इस नीच काम से पछतावा क्यों नही होता है?’
अरे आज तो विज्ञान ने तकनीक दे दी है- अल्ट्रासोनोग्राफी । जन्म लेने के बाद क्यों अब तो जन्म लेने के पहले ही मार दिया जाता है - भ्रूण हत्या।
उनकी एक कविता में कहानी है- मुन्ना काला है, सब उसके दोस्त उसे चिढ़ाते हैं, कोई उससे दोस्ती नहीं करना चाहता। लेकिन जब काला गुब्बारा भी दूसरे गुब्बारों की तरह गैस भरने पर उड़ने लगता है तो मुन्ने के अंदर का अंधेरा धीरे धीरे छंटने लगता है। नये वर्ष में वह चाहती हैं कि-
’नफरत की दीवारों को तोड़ दो,
सारे गिले शिकवे छोड दो’।
शैशव से शमशान तक के सफर को आसान बनाने की कोशिश की है-
'शैशव से शमशान तक का सफर,
मुश्किल नही आसान है यह डगर,
समझ लो यारों!
जीवन एक बार ही जीना है,
कुछ नया कर दिखाना है,
मानवता को सबल बनाना है,
सत्य प्रेम पर चलना है,
दुनिया को मुट्ठी में करना है।’
छात्रों के साथ बिताये उनके पलों को देखिये-
’दुनिया की नियति तोड़ दो,
राह के कांटो को दूर करो,
अपना एक नया संसार रचो!
मैंने तुम्हें कभी डांटा,
कभी फटकारा,
पर जरा सोचो ऐसा क्यों किया?
तुम्हारी भलाई के सिवा और क्या कारण हो सकता है भला?’
अपने छात्रों को अपने बच्चों सा मानकर उन्हें जिंदगी की राह दिखाना, ज्ञान देने के अतिरिक्त पथ प्रदर्शक बनना, आज के इस व्यवसायिक युग में कोई कोई ही कर पाता है। ऐसी कवयित्री के भावों को नमन करते हुए पुन: उन्हें एक बार बधाई देते हुए, उनके पति डा. बी सुब्रमणी एवम बच्चों विशाख एवं विवेक को विशेष बधाई देते हुए- क्योंकि उनके सहयोग एवं प्रोत्साहन से ही तो वह यह मुकाम हासिल कर सकी हैं और साथ ही कालेज के संस्थापक एवं पदाधिकारी भी विशेष बधाई के पात्र हैं जिनके सहयोग एवं प्रोत्साहन से ही तो ऐसी उपलब्धियों का आधार बनता है।
कवि कुलवंत सिंह
२ डी, बद्रीनाथ, अणुशक्तिनगर
मुंबई - ४०००९४
०२२-२५५९५३७८
०९८१९१७३४७७
पुस्तक प्राप्त करने के लिए संपर्क करें-
cr_rajashree@yahoo.com
crrajashree@gmail.com
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
3 पुस्तकप्रेमियों का कहना है कि :
cr rjashree ji ko khubsurat kavita sangrh ke liye bahut-bahut badhaai.
बहुत ही भाव भरा पद्य है
cr rajshriji apke andar jo kavya ki salila vah rahi its great.aur visy par apki pakd v gajab ki hai
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)